Latest Uttarakhand News: पहले धर्म छुपाकर युवती से बनाए शारीरिक सम्बन्ध, अब सिरफिरा आशिक दे रहा युवती को ही धमकी 

Uttarakhand News: uttarakhand के रामनगर(ramnagar) में एक युवक ने अपना असल धर्म छुपाकर एक युवती से पहले दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध(sexual relations) भी बनाए।

Latest Uttarakhand News: पहले धर्म छुपाकर युवती से बनाए शारीरिक सम्बन्ध, अब सिरफिरा आशिक दे रहा युवती को ही धमकी 
JJN News Adverties

Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के रामनगर(ramnagar) में एक युवक ने अपना असल धर्म छुपाकर एक युवती से पहले दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध(sexual relations) भी बनाए। लेकिन जब युवक का सच युवती के सामने आया तो युवती ने उससे सभी सम्बन्ध तोड़ लिए। जिसके बाद युवती के परिजनों ने इन बातो को भुलाकर उसका विवाह तय कर दिया लेकिन सिरफिरे युवक के सिर पर अब भी आशिकी का भूत सवार था तो उसने जिस लड़के से युवती की शादी तय हुई थी उसे अपने सम्बन्ध की साड़ी बाते बता दें जिस वजह से ये रिश्ता टूट गया। 

इतना ही नहीं सिरफिरा आशिक अब युवती से धर्म परिवर्तन करने को बोल रहा है ताकि वो उससे शादी कर सके। लेकिन युवती को ये मंजूर नहीं है जिस वजह से उसने रामनगर पुलिस थाने(ramnagar police station) पहुंच कर युवक और उसके कुछ साथियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। 

जानकारी के मुताबिक यहाँ उंट पड़ाव क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर ये जानकारी दी है कि साल 2017 में वो रामनगर के डिग्री कॉलेज से स्नातक कर रही थी, इसी बीच उसकी मुलाकात खुद को बंबाघेर निवासी शिव ठाकुर से हुई। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदली। इस दौरान युवक खुद को हनुमान भक्त बताता था।

वही कुछ समय बाद कथित शिव ठाकुर ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। इसी बीच विवाह का आश्वासन देकर उसने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। और जब युवती को पता चला कि उसका असली नाम साकिब सैफी है तो युवती ने शिव उर्फ साकिब से संबंध तोड़ लिए तो आरोपी युवक ने सड़क चलते अपने दो अन्य साथियों के साथ उसका पीछा करना शुरू कर दिया। वो कभी पीड़िता की बहनों पर तेजाब डालने की धमकी देता तो कभी पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी देता।

इस बीच युवती के परिजनों ने उसका विवाह मुरादाबाद के युवक से तय कर दिया। लेकिन सिरफिरे आशिक ने युवती का मोबाइल हैक कर उसके बारे में कई उल्टी सीधी जानकारियां उसकी ससुराल पहुंचा दी। विवाह से कुछ दिन पहले ससुरालियों ने विवाह तोड़ दिया। शिव उफ साकिब सैफी युवती का पीछा अभी भी नहीं छोड़ रहा है। युवती की तहरीर के आधार पर रामनगर पुलिस ने शिव उर्फ साकिब और उसके अज्ञात दोस्तों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties