UKSSSC: समूह ग(group c) की 8 भर्तियो के भविष्य का जो भी फैसला होगा वो आज सभी के सामने आ जाएगा।
UKSSSC: समूह ग(group c) की 8 भर्तियो के भविष्य का जो भी फैसला होगा वो आज सभी के सामने आ जाएगा। भर्तियो के परीक्षण के लिए बनाई गई विशेषज्ञ समिति ने सोमवार यानी कल अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(uksssc) के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया को अपनी रिपोर्ट सौप दी है। आपको बता दे कि स्नातक स्तरीय परीक्षा, सचिवालय सुरक्षा संवर्ग समेत कई भर्तियो के पेपर लीक होने के बाद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 8 और भर्तिया भी पेपर लीक मामले के शक के घेरे में आ गई थी। बीते 18 अक्टूबर को आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के नेतृत्व मे एक बैठक हुई। इस बैठक में ये तय हुआ था कि 8 भर्तियो में पेपर लीक हुआ या नही और कहा कमिया रही इन सभी बिंदुओ पर जाँच के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा। अक्टूबर मे ही आयोग ने पूर्व IAS एसएस रावत(ias ss rawat) के नेतृत्व में उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन कर दिया था। और सोमवार को समिति ने आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया को अपनी रिपोर्ट सौप दी।
अध्यक्ष ने बताया कि आज आयोग की बैठक में यह रिपोर्ट रखी जाएगी। बैठक में ही आयोग इन भर्तियों पर फैसला लेगा। आपको बता दे कि एलटी भर्ती , उत्तराखंड वैयक्तिक सहायक, कनिष्ठ सहायक , पुलिस रैंकर्स भर्ती, वाहन चालक भर्ती, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक भर्ती और मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती का आज फैसला किया जाएगा।