Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में मौसम ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। गर्मी से बीमार होने की वजह से अस्पतालो में भी मरीज़ो की भीड़ लगी हुई दिखाई दे रही है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में मौसम ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। गर्मी से बीमार होने की वजह से अस्पतालो में भी मरीज़ो की भीड़ लगी हुई दिखाई दे रही है।
हल्द्वानी के सीतापुर आई हॉस्पिटल(sitapur eye hospital haldwani) में भी गर्मी की वजह से इन दिनों रोज़ 80 से 100 आँखों की परेशानियों से जुड़े मरीज़ आ रहे है। जिसमे धूल की वजह से हुई एलेर्जी और मोतियाबिंद(cataracts) के मरीज़ भी गर्मी की वजह से काफी बढ़ गए है।
सीतापुर आई हॉस्पिटल के सर्जन डॉ अरबाब आलम ने बताया कि गर्मी के मौसम में आँखों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। खास तौर पर जो लोग गर्मी के मौसम में बाहर निकल रहे है वो सनग्लास लगाकर ही निकले। ताकि धूल और तेज़ धूप की किरणों(sun rays) से आँखों का बचाव हो सके।
छोटे बच्चो के बारे में उन्होंने कहा कि ऑनलाइन क्लॉसेस की वजह से बच्चो के द्वारा लगातार मोबाइल देखा जा रहा है। जिससे उनकी आँखों में भी मोबाइल से निकलने वाली अल्ट्रावॉइलेट रेज़(ultraviolet rays) की वजह से परेशानी आ रही है। ऐसे में हमे अपनी आँखों का ख़ास ध्यान रखने की जरुरत है।