Latest Uttarakhand News: मुख्यमंत्री धामी ने काफिला रोक कर मिट्टी के दियो की करी खरीदारी

खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा की मुख्य बाजार में अपना काफिला रोक कर हाथ से बने मिट्टी के दियो की खरीदारी की

Latest Uttarakhand News: मुख्यमंत्री धामी ने काफिला रोक कर मिट्टी के दियो की करी खरीदारी
JJN News Adverties

Uttarakhand News: शनिवार को काशीपुर से खटीमा(khatima) पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cheif minister pushkar singh dhami) ने खटीमा की मुख्य बाजार में अपना काफिला रोक कर हाथ से बने मिट्टी के दियो(earthen lamps) की खरीदारी की। वहीं उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी(prime minister modi) के आह्वाहन के अनुरूप वोकल फॉर लोकल(vocal for local) को लेकर एक छोटा सा सहयोग बताया,साथ ही ये भी कहा की मिट्टी से बने दियो और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना एक कुम्हार के घर को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है। 

ऐसे में उन्होंने सभी से इस दिवाली(diwali) स्थानीय उत्पादों को ज्यादा बढ़ावा देने की भी अपील की। साथ ही स्थानीय उत्पाद को खरीदने का भी आग्रह किया।  
बता दे की पीएम मोदी ने माणा गाँव(mana village) से लोकल फॉर लोकल की बात कही थी । वोकल फॉर लोकल पहल के हिस्से के रूप में पीएम मोदी ने उत्तराखंड(uttarakhand) की अपनी यात्रा के दौरान लोगो और विशेष रूप से पर्यटकों से स्थानीय रूप से निर्मित उत्पादों की खरीद पर पैसा खर्च करने की अपील की थी। जिसमे पीएम मोदी ने कहा था की आप जिस भी स्थान पर जाए,  वहां से एक स्थानीय उत्पाद की खरीदारी  जरूर करे,इससे भारत की ग्रामीण आर्थिक को सहारा मिलेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties