राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह रानीबाग़ स्तिथ एचएमटी फैक्टरी का निरीक्षण किया, इस दौरान एचएमटी के पूर्व कर्मचारी उनसे मिले और अपनी मांगों को भी उनके सामने रखा।
C.M Dhami in Haldwani: राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) ने आज सुबह रानीबाग़(ranibagh) स्तिथ एचएमटी फैक्टरी(HMT Factory) का निरीक्षण किया। जिसमे उन्होंने बताया की इसके बेहतर उपयोग के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इस दौरान एचएमटी के पूर्व कर्मचारी(ex employees) उनसे मिले और अपनी मांगों को भी उनके सामने रखा। जिसमे 144 कर्मचारियों के 2016 से वीआरएस(Voluntary Retirement Scheme) संबंधित प्रक्रिया को पूरा करने का भी अनुरोध किया गया।
बता दें कि हाल ही में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय(Union Ministry of Heavy Industries) ने रानीबाग और हल्द्वानी(haldwani) में स्थित एचएमटी की 45.33 एकड़ भूमि 72 करोड़ 2 लाख 10 हजार रुपये की रिजर्व प्राइज पर उत्तराखंड सरकार(uttarakhand government) को हस्तांतरित की थी। वहीं राज्य सरकार भी कई वर्षों से भूमि प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध कर रही थी।
बताया जा रहा है की एचएमटी की भूमि पर राज्य सरकार मिनी सिडकुल(mini sidcul) का निर्माण करने का सोच रही है। इसके आलावा राज्य में बड़ी संख्या में उद्यमी निवेश करने के इच्छुक हैं। लेकिन सरकार के सामने उद्योगों के लिए भूमि की व्यवस्था करना बहुत बड़ी चुनौती है।