Latest Uttarakhand News: बिंदुखत्ता में दिखा मगरमच्छ,लोगो में मचा हड़कंप !

नैनीताल जिले में हल्द्वानी शहर से लगे बिंदुखत्ता इलाके के लोग इन दिनों काफी डरे हुए है , क्यूँकि यहाँ पर आए दिन सेनचुरी पेपर मिल से निकलने वाले नाले के आस पास कई मगरमछ दिखाई दे रहे है

Latest Uttarakhand News: बिंदुखत्ता में दिखा मगरमच्छ,लोगो में मचा हड़कंप !
JJN News Adverties

Bindukhatta News: नैनीताल(nainital) जिले में हल्द्वानी(haldwani) शहर से लगे बिंदुखत्ता(bindukhatta) इलाके के लोग इन दिनों काफी डरे हुए है,क्यूँकि यहाँ पर आए दिन सेनचुरी पेपर मिल(century paper mil) से निकलने वाले नाले के आस पास कई मगरमछ(crocodile) दिखाई दे रहे है । इस दौरान डर के मारे लोग उस इलाके में भी नहीं जा रहे,आपको बता दे कि लोगों के डर का सबसे बड़ा कारण ये है कि मगरमछ कई बार रिहायशी इलाकों में पहुँच रहा है , ऐसे हालात में लोगों ने वन विभाग(forest department)  से गुहार लगाई है ।

 
दरअसल बिंदुखत्ता के घोड़ानाला(ghoranala) क्षेत्र में सैंचुरी पेपर मिल से बहने वाले काले नाले में दर्जनों कि संख्या में मगरमच्छ मौजूद है । आलम ये है कि ठंड में मगरमच्छ धूप सेकने के लिए नालों से आकार बाहर बैठ जाते है और कई बार तो लोगों के घर तक पहुँच जाते है। गनीमत इस बात कि है कि अभी तक मगरमछ ने किसी का शिकार नहीं किया , लेकिन मगरमच्छों के इस तरह रिहायशी इलाकों में आने से लोग काफी डरे हुए है । 


आपको बता दे कि इन दिनों घोड़ानाला क्षेत्र की एक तस्वीर वाइरल हो रही है , जिसमे मगरमच्छ नाले के बाहर धूप सेकता नजर आ रहा है । वहीं लोगों का कहना है कि नाले का पानी काला होने कि वजह से मगरमच्छ का अनुमान लगाना भी बेहद मुश्किल है , लिहाजा उनको भी तभी पता चलता है जब मगरमछ नाले से बाहर निकल जाते है । 


लोगों कि माने तो पहले भी कई मगरमच्छ उनके घर में घुस चुके है , इस दौरान स्थानिये लोगों ने वन विभाग से गुहार लगाई है कि मगरमच्छों को पकड़कर यहाँ से कही और छोड़ा जाए, ताकि उन्हे कुछ राहत मिल सके। गौरतलब है कि बीते साल इसी नाले में एक व्यक्ति गिरा था , जिसका आज तक पता नहीं चला ,वहीं ग्रामीणों का मानना है कि मगरमछ उस आदमी को खा गए है । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कई कुत्तों को भी मगरमच्छ अपना निवाला बना चुके है ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties