मालधन पुलिस ने तमडिया डैम के जंगलों में कंम्बिग कर 300 लीटर लहन नष्ट किया है।
Uttarakhand News: नशे का कारोबार(drug trade) बढ़ता चला जा रहा है,पुलिस(police) भी अपनी कार्यवाही कर रही है। आए दिन कोई ना कोई पकड़ा जाता है। लेकिन फिर भी ये नशे के तस्कर बाज़ नही आ रहे। जो भी नशे की तस्करी करते है,वो आखिर में पकड़े तो जाते ही है,लेकिन इनकी तादाद कम होती नज़र नही आ रही।
इसी कड़ी में एक बार राज्य की पुलिस ने मालधन पुलिस(maldhan police) ने तमडिया डैम(tamdia dam) के जंगलों में कंम्बिग कर 300 लीटर लहन नष्ट किया है। पुलिस के अभियान के तहत आए दिन ऐसी कार्यवाही की जा रही है। अवैध नशे के तस्कर कहे अवैध नशे का कारोबार कहे,पुलिस हर एक के खिलाफ कार्यवाही अमल में ला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने तमडिया डैम के जंगलों में 300 लीटर लहन नष्ट किया है । पुलिस ने कॉंबिंग कर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
पुलिस अब भी ऐसे आरोपियो की तलाश में है जो ऐसे काम करते है। और इस मामले की बात करे तो इसमें अभी तक गिरफ्तारी हुई है या नही इसकी पुष्टि नही हुई है लेकिन पुलिस अपराधियो की तलाश लगाकार कर रही है ,उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।