हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी को लौरेंस विश्नोई गैंग द्वारा रंगदारी मांगने और घर के एक सदस्य को जान से मारने की धमकी दी गई है।
हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी (Youtuber Saurabh Joshi) को लौरेंस विश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) द्वारा रंगदारी मांगने और घर के एक सदस्य को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसके बाद सौरभ जोशी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है , पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पत्र में लिखा गया – नमस्ते सौरव जोशी, मैं करन विश्नोई ,लारेंस विश्नोई गैंग से हूं ,ये पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बॉस लांरेस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। यदि आप नकद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है। पत्र में आगे कहा गया है कि इसके लिए हमारे इंस्टाग्राम आईडी पर संपर्क कर सकते हैं अगर आपने पुलिस (Police) को बताने की गलती की तो उसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ेगा | चूँकि मामला हाई प्रोफाइल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है इसलिए पुलिस इस मामले में पूरा एतिहात बरत रही है |