हल्द्वानी में वकील हत्याकांड का हुआ खुलासा हत्यारा भाई गिरफ्तार

कमलुवागांजा रामलीला मैदान में हुए वकील उमेश नैनवाल हत्याकांड का आज पुलिस ने खुलासा किया है। हत्याकांड में शामिल आरोपी दिनेश नैनवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है

हल्द्वानी में वकील हत्याकांड का हुआ खुलासा हत्यारा भाई गिरफ्तार
JJN News Adverties

कमलुवागांजा रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में हुए वकील उमेश नैनवाल हत्याकांड का आज पुलिस (Police) ने खुलासा किया है। हत्याकांड में शामिल आरोपी दिनेश नैनवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों के बीच जमीन विवाद था |

 पिछले कुछ समय से बच्चीनगर पूरनपुर नैनवाल, निवासी 45 साल के उमेश नैनवाल और उनके चचेरे भाई दिनेश नैनवाल का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। और सोमवार देर रात कमलुवागांजा (Kamluwaganja) स्थित रामलीला मैदान में उमेश का बेटा परशुराम का संवाद कर रहा था। करीब 11 बजे उमेश और उनके चचेरे भाई दिनेश के बीच मामूली कहासुनी हुई इसके बाद ये विवाद में बदल गई और दिनेश ने तमंचा निकालकर उमेश नैनवाल पर फायर झोंक दिया।गोली लगते ही उमेश गिर पड़े ,जिसके बाद रामलीला (Ramlila) में भगदड़ मच गई। इसका फायदा उठाकर हत्यारोपी फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल उमेश को सेंट्रल अस्पताल (Central Hospital) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties