हल्द्वानी में कल उस वक्त हड़कंप मच गया जब हल्द्वानी के लामाचोड़ में तेंदुये को देखा गया बता दे.. इसकी सूचना जब ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासान को दी गई है लेकिन रेसक्यू टीम अभी तक यहा नही आई है
Leopard seen here in Haldwani yesterday created panic! :- हल्द्वानी में कल उस वक्त हड़कंप मच गया जब हल्द्वानी के लामाचोड़ में तेंदुये को देखा गया बता दे.. इसकी सूचना जब ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासान को दी गई है लेकिन रेसक्यू टीम अभी तक यहा नही आई है...
इसी के साथ ही आपको बता दे इससे पहले भी हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार को देखा गया है..। और अब एक बार फिर आज हल्द्वानी के लामाचोड़ में तेंदुये के दिखाई देने से क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ है। ऐसे में सवाल ये है की वन विभाग और प्रशाससन को सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई रेसक्यू टीम नही आई है आखिर इसका क्या कारण है....ऐसे में जहा एक और लगातार शहर में वन्य जीवों का आतंक बना हुआ है लेकिन विभाग का इस प्रकार से लापरवाही बरतना शहर वासियों के लिए कितना घातक हो सकता है... क्या ऐसे में किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है या फिर इस गंभीर परिस्थिति को हल्के में लिया जा रहा है... बहरहाल अब देखना होगा की आखिर कब तक विभाग इस विषय में गंभीरता दिखाता है और आखिर कब तक रेसक्यू टीम आती है.