हल्द्वानी में फिर सक्रिय हुए गुलदार, CCTV में एक साथ दिखाई दिए तीन गुलदार..दहशत का माहौल !!

हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर गुलदार की सक्रियता देखी गई है | पूरनपुर नैनवाल गांव के पास तीन गुलदार एक साथ नजर आए हैं।

हल्द्वानी में फिर सक्रिय हुए गुलदार, CCTV में एक साथ दिखाई दिए तीन गुलदार..दहशत का माहौल !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) के ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर गुलदार की सक्रियता देखी गई है | पूरनपुर नैनवाल गांव के पास तीन गुलदार (Guldar) एक साथ नजर आए हैं। जानकारी के मुताबिक ये तीनों गुलदार देर रात बीजेपी नेता विपिन पाण्डेय के आवास परिसर में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों में कैद हुए हैं।

     सीसीटीवी फुटेज में गुलदारों को उनके घर की दीवार फांदते देखा जा सकता है | इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बता दें विपिन पाण्डेय ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग (Forest Department) को दी है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने लोगों से विशेषकर रात के समय अकेले बाहर ना निकलने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने वन विभाग से गुलदारों को जल्द पकड़ने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग भी की | वहीं ग्रामीणों ने भी वन विभाग से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

JJN News Adverties
JJN News Adverties