हल्द्वानी पुलिस और एसओजी ने लग्जरी कार में शराब की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
हल्द्वानी पुलिस और एसओजी (SOG) ने लग्जरी कार में शराब की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) के मुताबिक ये तस्कर पहले भी शराब तस्करी के मामले में फरार हो चुका था ,एक बार फिर से पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान तस्कर को 7 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
साथ ही आरोपी के पास से लग्जरी कार भी बरामद की गई है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्रधिकारी नितिन लोहनी (Police Area Officer Nitin Lohani) ने बताया भोटिया पड़ाव (Bhotiya Padav) का रहने वाला अमनजोत पहले भी शराब तस्करी में लिप्त था | उसे एसओजी और पुलिस टीम ने रंगे हाथ शराब की पेटियों के साथ गिरफ्तार किया।