Latest Haldwani News: हल्द्वानी में डाक पार्सल वाहन से पकड़ी शराब तस्करी

हल्द्वानी पुलिस शराब तस्करों के तस्करी करने के नए-नए तरीकों से हैरान है इससे पहले टैंकर में शराब का जखीरा पकड़ने वाली हल्द्वानी पुलिस को अब डाक पार्सल वाहन से शराब का जखीरा मिला है

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में डाक पार्सल वाहन से पकड़ी शराब तस्करी
JJN News Adverties

हल्द्वानी पुलिस शराब तस्करों के तस्करी करने के नए-नए तरीकों से हैरान है इससे पहले टैंकर में शराब का जखीरा पकड़ने वाली हल्द्वानी पुलिस को अब डाक पार्सल वाहन से शराब का जखीरा मिला है। जहां काठगोदाम थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 62 पेटियों में लाई जा रही लगभग 1200 बोतल अवैध शराब (Illegal Liquor) के साथ एक तस्कर (Smuggler) को गिरफ्तार किया है। जो कि डाक पार्सल वाहन से शराब लेकर पहाड़ को सप्लाई करने जा रहा था। SSP पंकज भट्ट (SSP Pankaj Bhatt) ने बताया की पंजाब से लाई गयी ये अवैध शराब 4 लाख रुपये से अधिक कीमत की है, पकड़ा गया तस्कर सुनील हरियाणा का रहने वाला है। इस समय होली के मद्देनजर शराब की तस्करी बढ़ गई है जिसे रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties