Latest Haldwani News: बनभूलपुरा में अतिक्रमण मामले में बड़ी कार्रवाई

बीते दिन कुमाऊँ कमिश्नर द्वारा की गई छापेमारी के दौरान अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किए जाने के निर्देश देने के बाद अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का स्थानीय लोगों द्वारा भारी विरोध कर हंगामा काटा गया

Latest Haldwani News:  बनभूलपुरा में अतिक्रमण मामले में बड़ी कार्रवाई
JJN News Adverties

Latest Haldwani News:  बनभूलपुरा में अतिक्रमण मामले में बड़ी कार्रवाई 

हल्द्वानी (Haldwani) के बनभूलपुरा (Banbhulpura) क्षेत्र में बीते दिन कुमाऊँ कमिश्नर (Kumaun Commissioner) द्वारा की गई छापेमारी के दौरान अवैध अतिक्रमण (Encrochment) तत्काल ध्वस्त किए जाने के निर्देश देने के बाद मौके पर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का स्थानीय लोगों द्वारा भारी विरोध कर हंगामा काटा गया, जिसके बाद पुलिस को लाठी फटकारकर भगाना पड़ा, लिहाजा नगर निगम ने 5 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, वहीं कमिश्नर और डीआईजी (DIG) का कहना है कि नगर निगम से मिली तहरीर के आधार पर 5 नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ बवाल और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस वीडियो के आधार पर सभी को चिन्हित कर रही है,  

गौरतलब है कि सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर और DIG ने बनभूलपुरा के गली नंबर 8 और 12 में छापेमारी कर दो बड़े अवैध निर्माण पकड़े थे जिनको तत्काल ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए थे, जिसका विरोध कर लोगों ने वहां जमकर हंगामा काटा था।

JJN News Adverties
JJN News Adverties