हल्द्वानी कार शोरूम में भीषण अग्निकांड , तीन कार जलकर खाक

हल्द्वानी से इस वक्त आग्निकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है | ये खबर हल्द्वानी के गोरापड़ाव क्षेत्र में स्थित KIA कार के शोरूम से सामने आई है | जहां KIA शोरूम के गोदाम मे आग लग गई |

हल्द्वानी कार शोरूम में भीषण अग्निकांड , तीन कार जलकर खाक
JJN News Adverties

 हल्द्वानी(Haldwani) से इस वक्त आग्निकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है | ये खबर हल्द्वानी के गोरापड़ाव(Gorapadao) क्षेत्र में स्थित KIA कार के शोरूम से सामने आई है | जहां KIA शोरूम के गोदाम मे आग लग गई |

अचनाक लगी इस आग से जहां गोदाम में खड़ी तीन गाड़ियां जलकर राख हो गई तो वहीं शोरूम में अफरातफरी का माहौल बन गया | आग की इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई | शोरूम के स्टाफ ने इस घटना की सूचना पुलिस(Police) और फायर ब्रिगेड (Fire brigade) को दी, जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची | फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शोरूम के गोदाम में लगी आग पर पाया काबू | फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और जांच के बाद ही ये साफ होगा ये आग किन कारणों के चलते लगी है |  

JJN News Adverties
JJN News Adverties