हल्द्वानी में मंडी अध्यक्ष हुए अधिकारियों पर सख्त जानिए क्या कुछ दिए निर्देश 

उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि मंडी की आय को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही अधिकारियों को राजस्व की चोरी रोकने के साथ ही उसे बढ़ाने की चेतावनी दी गई है

हल्द्वानी में मंडी अध्यक्ष हुए अधिकारियों पर सख्त जानिए क्या कुछ दिए निर्देश 
JJN News Adverties

उत्तराखंड मंडी परिषद(Uttarakhand Mandi Parishad) के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू(Chairman Anil Kapoor Dabboo) ने कहा कि मंडी की आय को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही अधिकारियों को राजस्व(Revenue) की चोरी रोकने के साथ ही उसे बढ़ाने की चेतावनी दी गई है। मंडी(Mandi) परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू का कहना है कि यदि मंडियों का राजस्व नहीं बढ़ाया गया तो उसे निजी हाथों में दिए जाने पर विचार किया जाएगा। डब्बू के मुताबिक मंडी परिषद की अन उपयोगी सम्पत्तियों का भी आय बढ़ाने में इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही मंडी का राजस्व बढ़कर किस तरह किसानों को उसका फायदा मिल सके इस पर कार्य चल रहा है, अब मंडी पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी यह उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties