हल्द्वानी में फिर सड़क चौड़ीकरण के लिए चिन्हीकरण शुरू,जानिए कहाँ लगाए गए निशान

हल्द्वानी में जिला प्रशासन द्वारा सड़क और चौराहे चौड़ीकरण को लेकर फिर से चिन्हीकरण की कार्रवाई शुरू की गई है। नरीमन चौराहे से ग़ौलापुल तक सड़क के दोनों ओर 12 मीटर तक चिन्हीकरण किया गया

हल्द्वानी में फिर सड़क चौड़ीकरण के लिए चिन्हीकरण शुरू,जानिए कहाँ लगाए गए निशान
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) में जिला प्रशासन द्वारा सड़क और चौराहे चौड़ीकरण को लेकर फिर से चिन्हीकरण की कार्रवाई शुरू की गई है। नरीमन चौराहे (Nariman Chauraha) से ग़ौलापुल तक सड़क के दोनों ओर 12 मीटर तक चिन्हीकरण किया गया।

उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा (Deputy District Magistrate Paritosh Verma) समेत राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को लोगों को स्वयं अपना अतिक्रमण तोड़ने की अपील की गई । वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी ने बताया की लोगों को निश्चित समय देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया यदि लोग इसका पालन नहीं करते हैं तो बलपूर्वक अतिक्रमण (Encroachment) तोड़कर सड़क चौड़ीकरण का काम किया जाएगा। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties