मैक्स हॉस्पिटल ने हल्द्वानी के चार मरीजों का किया सफल इलाज, एडवांस तरीके से की गई सर्जरी

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली ने हल्द्वानी में आज एक अवेयरनेस सेशन आयोजित किया.

मैक्स हॉस्पिटल ने हल्द्वानी के चार मरीजों का किया सफल इलाज, एडवांस तरीके से की गई सर्जरी
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; वर्तमान में रोबोटिक लंग सर्जरी के क्षेत्र में हाल में काफी प्रगति हुई है, जिनके बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली(Max Super Specialty Hospital Vaishali) ने हल्द्वानी में आज एक अवेयरनेस सेशन आयोजित किया. इस दौरान थोरेसिक और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के लिए उपलब्ध इलाज की जानकारी दी गई इस मौके पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली में थोरेसिक व रोबोटिक सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर प्रमोज जिंदल के साथ हल्द्वानी के वो चार मरीज भी रहे जिनका यहां सफल इलाज किया गया. इन मरीजों में 33 वर्षीय मोहसिन खान, 44 वर्षीय मनिल लाल वर्मा, 60 वर्षीय कृष्ण राम आर्य और 23 वर्षीय रोहित कुमार थे इस मामलों की जानकारी देते हुए डॉक्टर प्रमोज जिंदल ने बताया, ''33 वर्षीय मोहसिन खान जब हमारे पास पहुंच तब उन्हें 2 सप्ताह से बार-बार खून की खांसी की शिकायत हो रही थी. ज्यादा ब्लीडिंग के डर से वो शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से परेशान थे. सीटी स्कैन और जांच में सामने आया कि मरीज के दाहिने फेफड़े के निचले हिस्से में परेशानी है. इसके अलावा, हमने उनकी मेडिकल हिस्ट्री की जांच लेकिन कोई बड़ा मसला नहीं पाया गया. इस तरह की बीमारी का इलाज करने के लिए सर्जरी की एकमात्र विकल्प था जो उन्हें पूरी तरह ठीक कर सकता था. चेस्ट वॉल की वजह से सर्जरी और चुनौतीपूर्ण थी. हमने सफलतापूर्वक राइट लोअर लोबेक्टमी की और फेफड़ों के खराब हिस्से को पूरी तरह हटा दिया और इस सर्जरी के बाद मरीज के सभी लक्षण खत्म हो गए और अब वो सही हालत में हैं.''

JJN News Adverties
JJN News Adverties