Haldwani News: kumaon के सबसे बड़े कॉलेज mbpg में छात्र राजनीति के चक्कर में हर साल प्रवेश के दौरान हंगामा होता ही है। इस सत्र में सभी छात्रों को एडमिशन देने की मांग को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया गया।
Latest Haldwani News: कुमाऊं(kumaon) के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी(mbpg college) में छात्र राजनीति के चक्कर में हर साल प्रवेश के दौरान हंगामा होता ही है। इस सत्र में भी सभी छात्रों को एडमिशन देने की मांग को लेकर आज धरना प्रदर्शन(protest) किया गया। साथ ही संध्यकालीन कक्षाओं(evening classes) को शुरू करने की भी मांग उठाई गई।
बता दें कि कोविड के कारण बीते दो साल छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए थे। और इस बार जब चुनाव नजदीक हैं तो ऐसे में कोई भी अपने हाथ से मौका जाने देना नहीं चाहता।
इन दिनों एमबीपीजी कालेज में पांचवी वरीयता सूची वाले विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के कारण सुबह नौ बजे से ही कालेज परिसर में विद्यार्थियों की भीड़ लगनी शुरू हो रही है। ऐसे में विभिन्न संगठनों से जुड़े छात्र नेताओं ने शत प्रतिशत प्रवेश की मांग कर रहे हैं।
राजनीति चमकाने और छात्रों को रिझाने के लिए कोई भी छात्रनेता और उनके दलों से जुड़े समर्थक मौका हाथ से नहीं देना चाहते। ऐसे में कभी प्राचार्य का घेराव तो कभी ज्ञापन सौपना आम रूटीन का हिस्सा हो चला है। खैर कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय में दूरस्थ क्षेत्रों से प्रवेश के लिए पहुंच रहे छात्र निराश लौट रहे हैं।
वहीं छात्र नेता सीटें बढ़ाने और सांध्यकालीन कक्षाएं शुरू करने की मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन, कुमाऊं विश्वद्यिालय(kumaon university) समेत उच्च शिक्षा मंत्री को भी कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं और लगातार आवाज उठा रहे हैं।