MBPG Elections: एमबीपीजी में मतगणना जारी, जानिए तीन राउंड की काउंटिंग के बाद कौन चल रहा आगे !

हजारो की संख्या में आज छात्र-छात्राओ ने मतदान किया। वहीं अब चुनाव के तीनो राउंड के रिजल्ट सामने आ चुके है। 

MBPG Elections: एमबीपीजी में मतगणना जारी, जानिए तीन राउंड की काउंटिंग के बाद कौन चल रहा आगे !
JJN News Adverties

MBPG Elections Update: हल्द्वानी(haldwani) में एमबीपीजी कॉलेज(mbpg college) में बीते कई हफ्तों से मतदान(voting) को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था और आज सुबह चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमे छात्रों ने कॉलेज परिसर में पहुंच कर अपना मत दिया। और अब मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। हजारो की संख्या में आज छात्र-छात्राओ ने मतदान किया। वहीं अब चुनाव के तीनो राउंड(3rd round) के रिजल्ट सामने आ चुके है। 

एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी छात्रसंघ चुनाव अपडेट।

पहला राउंड।

अध्यक्ष –
1- एनएसयूआई  सूरज भट्ट - 23

2 – एबीवीपी कौशल बिरखानी -146

अवैध -
 निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया - 114

 

दूसरा राउंड - 

निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि - 306

एबीवीपी कौशल बिरखानी-258

एनएसयूआई  सूरज भट्ट - 55

 

रश्मि 48 वोटो से आगे 

 अरहम रज़ा - 4

तीसरा राउंड-

अध्यक्ष –
1- एनएसयूआई  सूरज भट्ट - 180

2 – एबीवीपी कौशल बिरखानी - 390

अवैध -


निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया -  555

निर्दलीय प्रत्याशी, अरहम रजा -  8 

165 वोटों से रश्मि आगे

JJN News Adverties
JJN News Adverties