सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी के सदस्यों ने श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी और खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज हल्द्वानी के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा |
HALDWANI NEWS; सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी(Sikh Federation) के सदस्यों ने श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल(Sri Guru Teg Bahadur Senior Secondary School) हल्द्वानी और खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज(Khalsa National Girls Inter College) हल्द्वानी के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा | संगठन के सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट से इन स्कूलों का संचालन नियमानुसार सिक्ख समाज के प्रतिनिधियों को सौंपने की माँग की | कुछ व्यक्तियों के आपसी विवाद के कारण 20 दिसंबर 2012 से इन संस्थाओं पर सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी बतौर संचालक काम कर रहे हैं | संगठन के सदस्यों ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार वर्तमान में कोई भी मामला लंबित नहीं है और ना ही न्यायालय से संबंधित कोई अन्तिम आदेश चुनाव कराने पर रोक लगाने का है | ऐसे में सिख समाज के प्रतिनिधि के पास आने से ये संस्थाएं तेज गति से प्रगति करेगी साथ ही संस्थाओ को स्थापित करने का उद्देश्य भी हासिल होगा।