A big news is coming out from Haldwani at this time. Haldwani Police has arrested the city's most famous millionaire contractor Dhananjay Giri.
हल्द्वानी से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है | हल्द्वानी पुलिस (Haldwani Police) ने शहर के सबसे चर्चित करोड़पति ठेकेदार धनंजय गिरी (Contractor Dhananjay Giri) को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के लिए बता दें धनंजय गिरी लंबे समय से चेक बाउंस के मामले में फरार चल रहा था | धनंजय गिरी को पुलिस और SOG की टीम ने हल्द्वानी के उंचापुल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
शहर के कई बड़े नामी-गिरामी लोगों और अधिकारियों से भी धनंजय का लेन-देन रहा है | ऐसे में उसकी गिरफ़्तारी से कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है | इस मामले में नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा (SSP Prahlad Meena) के निर्देश के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया था | पुलिस टीम ने SOG की टीम से साथ मिलकर धनंजय को गिरफ्तार किया है | पुलिस धनंजय को कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजेगी | गौरतलब है की धनंजय लंबे समय से ठेकेदारी के नाम पर जालसाजी कर लोगों को ठग रहा था |