Missing News: भाई के घर जा आ रही एक महिला,हल्द्वानी में हो गयी लापता !

उत्तराखंड में किशोरियों और महिलाओं के लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसी ही खबर हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां 12 जनवरी को एक महिला अपने भाई के घर को निकली थी लेकिन घर नहीं पहुंची

Missing News: भाई के घर जा आ रही एक महिला,हल्द्वानी में हो गयी लापता !
JJN News Adverties

Missing News: उत्तराखंड(uttarakhand) में किशोरियों और महिलाओं के लापता(missing women) होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसी ही एक खबर हल्द्वानी(haldwani) से सामने आ रही है जहां बीती 12 जनवरी को एक महिला अपने भाई के घर को निकली थी लेकिन घर नहीं पहुंची, पिछले 6 दिन से महिला का कोई पता नही लग पाया तो परिजनों ने हल्द्वानी थाने में महिला के गुमशुदा(missing) होने कि रिपोर्ट दर्ज करवाई है । 


जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी को रानीखेत निवासी एक महिला अपने घर से हल्द्वानी कुशुमखेड़ा(kusumkhera) अपने भाई के घर को निकली थी जहां उसके भाई के बच्चे का नामकरण समारोह था, महिला कालू साईं मंदिर(Kalu Sai Temple) से ऑटोरिक्शा पर कुसुम खेड़ा के लिए बैठी लेकिन घर नहीं पहुंची, महिला का फोन भी लगातार बंद आ रहा था जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन महिला का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका, इसके बाद परिजनों ने हल्द्वानी थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी, लेकिन महिला का अभी तक कोई पता नही लग पाया है । 

JJN News Adverties
JJN News Adverties