नैनीताल जिले से एक गुमशुदगी का मामला सामने आया है। ये मामला है लालकुआं विधानसभा अंतर्गत आने वाले हल्दूचौड़ क्षेत्र का।
Latest Haldwani News: गुमशुदगी के मामलो में बीते कुछ समय में काफी इजाफा देखने को मिला है। उत्तराखंड राज्य(uttarakhand state) में तो इन मामलो ने काफी चिंता बढ़ाने का काम किया है। आए दिन राज्य से लापता होने की खबर सामने आ रही है। अब एक बार फिर नैनीताल जिले(nainital district) से एक गुमशुदगी(missing) का मामला सामने आया है। ये मामला है लालकुआं विधानसभा अंतर्गत आने वाले हल्दूचौड़(halduchaur) क्षेत्र का।
यहाँ दौलिया नंबर 1 में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर से धनपुर जाने की बात कहकर साइकिल से निकले ग्रामीण का 5 दिन बाद तक भी कोई पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक जनपद नैनीताल के प्यूड़ा क्षेत्र अंतर्गत सूंड गांव का निवासी दया किशन लोहनी(daya kishan lohani) जिसकी उम्र 47 वर्ष है वो दौलिया नंबर 1 स्थित अपने रिश्तेदार के घर आया था। जो 14 अक्टूबर की सुबह साइकिल से ये बोल कर निकला था कि वो धनपुर गाँव की ओर जा रहा है। लेकिन तब से लेकर अब तक वो लौटा ही नहीं है। काफी ढूंढ खोज के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है और पुलिस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उसे ढूंढने का आश्वासन दे रही है।