हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने अपने आवास में पेयजल, बिजली विभाग समेत कई अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी शहर मे लगातार बिजली कटौती(power cut) और पेयजल संकट(drinking water crisis) को लेकर आज हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश(Haldwani MLA Sumit Hridayesh) ने अपने आवास में पेयजल, बिजली विभाग समेत कई अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की,बता दे इस दौरान उन्होंने कहा बिजली और पानी की कटौती से शहर की जनता काफी परेशान है बिजली कटौती होने से पेयजल का भी संकट लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन विभाग के पास इस समस्या का कोई समाधान नहीं है उन्होंने कहा बिजली की कोई कमी नहीं है लेकिन विभाग के पास सप्लाई करने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है जिसके चलते बार-बार बिजली कटौती हो रही है और उसके चलते पेयजल संकट भी हो रहा है जिसके बाद विधायक सुमित हृदयेश ने अधिकारियों को चेतवानी देते हुए कहा यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो क्षेत्र की जनता के साथ आंदोलन(Agitation) करने को बाध्य होंगे क्योंकि जनता भी लगातार उनसे पेयजल और बिजली कटौती की समस्या को लेकर आ रही है ऐसे में इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द होना बेहद जरूरी है।