Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में भीषण गर्मी से परेशान लोगो के लिए मॉनसून(monsoon) राहत पहुंचाने का काम करेगा। मॉनसून के उत्तराखंड पहुंचने में बस अब कुछ ही दिन बाकि रह गए हैं।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में भीषण गर्मी से परेशान लोगो के लिए मॉनसून(monsoon) राहत पहुंचाने का काम करेगा। मॉनसून के उत्तराखंड पहुंचने में बस अब कुछ ही दिन बाकि रह गए हैं। इस साल मॉनसून 10 जून तक दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग(weather department) ने बीते दिनों जारी अपनी रिपोर्ट में इसकी आशंका जताई है।
उत्तराखंड में पिछले पांच सालो में मॉनसून सिर्फ एक बार समय से पहले पहुंचा है। इसके अलावा हर बार मॉनसून एक से दो हफ्ते की देरी में पंहुचा है। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय(pantnagar agriculture university) के मौसम वैज्ञानिक(metereologist) डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस साल पड़ी भीषण गर्मी से मॉनसून समय से पहले शुरू होने की संभावना है।
मॉनसून की मौजूदा रफ्तार देखते हुए इसके समय से 12 दिन पहले पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। पूर्व में 15 जून तक मॉनसून के दस्तक देने की संभावना थी, लेकिन मौजूदा रफ्तार के कारण पांच दिन पहले मॉनसून सक्रीय होने का अनुमान है।
पिछले साल 18 जून को मॉनसून सक्रीय हुआ था। इसके अलावा 2020 में 3 जुलाई, 2019 में भी 3 जुलाई, 2018 में 28 जून और 2017 में भी 28 जून को मॉनसून सक्रीय हुआ था। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मई के दूसरे पखवाड़े में लगातार बारिश हो रही है। और अगले तीन दिन मौसम इसी प्रकार का बना रहेगा। उत्तराखंड के उत्तरकाशी(uttarkashi), चमोली(chamoli), बागेश्वर(bageshwar), पिथौरागढ़(pithoragarh) और रुद्रप्रयाग(rudraprayag) में बारिश(rainfall in uttarakhand) का दौर जारी रहेगा। इसके चलते चारधाम यात्रा पर जाने वाले यतियों को सतर्क रहने की जरुरत है।