हल्द्वानी में पूरी हुई मानसून की तैयारी, क्या इस बार नहीं होगी कोई लापरवाही?

ख्य अभियंता संजय शुक्ला ने बताया कि करीब 250 करोड़ की लागत से एक दर्जन से अधिक कार्य योजना पर कार्य किया गया है जिसके तहत अधिकतर कार्यों को पूरा कर लिया गया है

हल्द्वानी में पूरी हुई मानसून की तैयारी,  क्या इस बार नहीं होगी कोई लापरवाही?
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; कुमाऊँ में मानसून सीजन ने दस्तक दे दी है और ऐसे में सिंचाई विभाग की ओर से कराए जा रहे बाढ़ सुरक्षा के साथ ही चैनेलाइज के अलावा सुरक्षा दीवार के कार्य लगभग पुरे कर लिए गए हैं। लेकिन कुछ जगहों में कार्य में हो रही देरी पर सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता ने अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला(Sanjay Shukla, Chief Engineer of Irrigation Department) ने बताया कि करीब 250 करोड़ की लागत से एक दर्जन से अधिक कार्य योजना पर कार्य किया गया है जिसके तहत अधिकतर कार्यों को पूरा कर लिया गया है, जिनमें मुख्य रूप से नैनीताल के बलियानाला भूस्खलन प्रभावित रामनगर स्थित गर्जिया माता मंदिर(Garjiya Mata Temple) की सुरक्षा दीवार का भी लगभग पूरा कार्य हो चुका है साथ ही बाढ़ सुरक्षा की दीवार के अलावा हल्द्वानी कालाढूंगी ऊंचापुल नहर कवरिंग का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है, एसबीआई बैंक से लेकर नवाबी रोड तक का नहर कावरिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है तो वहीं पिछले साल आई आपदा के दौरान नैनीताल और उधम सिंह नगर अंतर्गत सिंचाई विभाग की क्षतिग्रस्त नहरों का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग की ओर से तेजी से सभी योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है जो जल्द ही पुरे हो जाएंगी।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties