हल्द्वानी बनभूलपुरा बवाल करने वाले 60 से ज़्यादा उपद्रवी हिरासत में, जानिए इनके नाम

हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बनभूलपुरा बवाल मामले में पुलिस ने अब तक की बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों की मानें तो 60 से ऊपर दंगाईयों को हिरासत में लिया गया है।

हल्द्वानी बनभूलपुरा बवाल करने वाले 60 से ज़्यादा उपद्रवी हिरासत में, जानिए इनके नाम
JJN News Adverties

हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बनभूलपुरा(Banbhulpura)बवाल मामले में पुलिस ने अब तक की बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों की मानें तो 60 से ऊपर दंगाईयों (rioters)को हिरासत में लिया गया है। बनभूलपुरा मामले में मुख्य सचिव(chief Secretary) ने कुमांऊ आयुक्त(Kumaon Commissioner)को जांच सौंपी है। वहीं पुलिस अब वीडियो और सीसीटीवी(cctv)के आधार पर हर दंगाई तक पहुंच रही है। पुलिस ने भारी फोर्स के साथ सर्च ऑपरेशन(search operation)चलाकर दो निर्वतमान पार्षद(outgoing councilor) समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

शनिवार को हिंसाग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा में पुलिस के सर्च ऑपरेशन के बाद एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena)ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि हिंसा मामले में निवर्तमान पार्षद महबूब आलम(Mehboob Alam), निवर्तमान पार्षद जीशान(Zeeshan), सपा नेता अरशद अयूब(SP leader Arshad Ayub), असलम चौधरी और सपा नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी(SP leader Abdul Matin Siddiqui) के भाई जावेद सिद्दीकी(Javed Siddiqui)को भी गिरफ्तार किया है। दंगे(riots)के मास्टरमाइंड(mastermind) बताये जा रहे अब्दुल मलिक(Abdul Malik)और उसके बेटे की तलाश अभी भी जारी है साथ ही दंगाइयों की गिरफ्तारी के लिए 12 पुलिस टीमें गठित की गई| 

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties