हल्द्वानी के कालाढूंगी-रामनगर मार्ग स्टेट हाईवे संख्या 41 को बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया है |ये मार्ग पिछले हफ्ते भारी बारिश के दौरान पुलिया के बह जाने से बाधित हो गया था,
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी के कालाढूंगी-रामनगर मार्ग स्टेट हाईवे(Kaladhungi-Ramnagar Marg State Highway) संख्या 41 को बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया है |ये मार्ग पिछले हफ्ते भारी बारिश के दौरान पुलिया के बह जाने से बाधित हो गया था, जिसको रिस्टोर करने का काम किया शुरू किया गया था लेकिन अगले ही दिन भारी बारिश के चलते रिस्टोरशन का काम बाधित हो गया जिसके चलते वाहनों का आवागमन पूरी तरीके से बंद हो गया था | इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया स्टेट हाईवे संख्या 41 पर चकलुवा के नजदीक बाधित हुई सड़क को पूरी तरह से रिस्टोर कर लिया गया है , वाहनों का आवागमन पूरी तरीके से हो रहा है साथ ही अब यहाँ बड़े वाहनों की आवाज़ाही भी शुरू कर दी गई है