सांसद अजय भट्ट की सास का हुआ निधन आज चित्रशिला घाट में होगा अंतिम संस्कार

केंद्रीय राज्य मंत्री और  नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट की सास और एडवोकेट डिप्टी जनरल पुष्पा भट्ट की माताजी   सरस्वती उपाध्याय का निधन हो गया है .

सांसद अजय भट्ट की सास का हुआ निधन  आज चित्रशिला घाट में होगा अंतिम संस्कार
JJN News Adverties

Latest News:- केंद्रीय राज्य मंत्री(Union Minister of State) और  नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट(MP Ajay Bhatt) की सास और एडवोकेट डिप्टी जनरल पुष्पा भट्ट की माताजी   सरस्वती उपाध्याय(Saraswati Upadhyay) का निधन हो गया है , आपको बता दे कि आज सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल(Army Hospital) में उनका देहांत हो गया। बताया जा रहा है कि वो 80 साल की थी । 
जानकारी के मुताबिक वो  लंबे समय से क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट के साथ में ही रह रही थी, वहीं वो  अपने पीछे तीन बेटे  और एक बेटी पुष्पा भट्ट समेत भरापुरा परिवार छोड़ गई है,जानकारी के मुताबिक  पार्थिव शरीर को लेकर सांसद अजय भट्ट और  उनकी धर्मपत्नी पुष्पा भट्ट दिल्ली से हल्द्वानी को रवाना हो गए हैं जो कि 3:30 बजे दिल्ली से उनके निवास स्थान नवाबी रोड हल्द्वानी पहुंचेगें।साथ ही उनकी अंतिम यात्रा  शाम 4 बजे उनके निवास स्थान नवाबी रोड हल्द्वानी से चित्रशिला घाट(Chitrashila Ghat) रानीबाग के लिए प्रस्थान करेगी, और वही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties