दीपावली की रौनक के बीच सांसद अजय भट्ट रविवार शाम लालकुआं बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और ठेलेवालों से दीप, मोमबत्ती, धूप और सजावटी सामान की खरीदारी कर “वोकल फॉर लोकल” का संदेश दिया
दीपावली (Diwali) की रौनक के बीच सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) रविवार देर शाम लालकुआं बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और ठेलेवालों से दीप, मोमबत्ती, धूप और सजावटी सामान की खरीदारी कर वोकल फॉर लोकल (Vocal for local) का संदेश दिया।
सांसद अजय भट्ट करीब साढ़े सात बजे बाजार पहुंचे तो उन्हें खरीदारी करता देख आसपास के लोग और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। इस दौरान सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का “लोकल फॉर वोकल” अभियान तभी सफल होगा जब हम सभी स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे। इस मौके पर सांसद भट्ट के साथ हल्दूचौड़ मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का, लालकुआं मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, दीपू नयाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, महामंत्री राजकुमार सेतिया समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे |