हल्द्वानी में पार्किंग और जाम को लेकर नगर आयुक्त का बड़ा बयान , क्या निकलेगा समाधान ?

नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि पर्यटन सीजन में बाहरी और स्थानीय लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके प्रयास किया जा रहे हैं।

हल्द्वानी में पार्किंग और जाम को लेकर नगर आयुक्त का बड़ा बयान , क्या निकलेगा समाधान ?
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; हल्द्वानी में जाम के साथ-साथ पार्किंग(Parking) भी एक बड़ी समस्या बनते जा रही है | हालात ऐसे हैं की पार्किंग व्यवस्था बेहद कम होने की वजह से शहर में जगह-जगह गाड़ियों को सड़कों पर पार्क करना पड़ता है जिससे शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है।  इसके अलावा नगर निगम(Municipal council) की लापरवाही की वजह से भी कई पार्किंग अभी तक सुचारू नहीं हो पाई हैं | इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त विशाल मिश्रा(Municipal Commissioner Vishal Mishra) ने बताया कि पर्यटन सीजन में बाहरी और स्थानीय लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके प्रयास किया जा रहे हैं। शहर में कई स्थान चिन्हित कर उनको पार्किंग बनाई जाने के प्रयास किया जा रहे है | गौरतलब है कि कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी से रोजाना हजारों पर्यटक पहाड़ों की तरफ निकलते हैं और ऐसे में यहां पार्किंग की व्यवस्था न होना पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों के भी बड़ी समस्या है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties