हल्द्वानी पटेल चौक में अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम का शिकंजा

हल्द्वानी में बेस अस्पताल के ठीक सामने पटेल चौक में बना रहे अवैध निर्माण पर नगर निगम द्वारा शिकंजा कसा गया है।

हल्द्वानी पटेल चौक में अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम का शिकंजा
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) में बेस अस्पताल (Base Hospital) के ठीक सामने पटेल चौक में बना रहे अवैध निर्माण पर नगर निगम(Nagar Nigam) द्वारा शिकंजा कसा गया है। एक दिन पूर्व ही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने निरीक्षण के दौरान बेस अस्पताल के सामने पटेल चौक में छत पर अवैध निर्माण करते हुए देखा था जिसे एक दिन के भीतर हटाने के निर्देश दिए थे |

निर्माण कार्य कर रहे भवन स्वामी ने जब निर्माण नहीं हटाया तो रविवार को मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा (Municipal Commissioner Vishal Mishra) टीम सहित मौके पर पहुंचे और उन्होंने अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। मीडिया से बात करते हुए नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि जहां-जहां अवैध अतिक्रमण होगा वहां-वहां तत्काल कार्रवाई की जाएगी

JJN News Adverties
JJN News Adverties