हिन्दू श्रद्धांलुओं पर आतंकी हमले के विरोध में गऊ रक्षकों ने आतंकवाद का पुतला दहन कर, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

जम्मू कश्मीर में धार्मिक यात्रा पर निकले हिन्दू श्रद्धालुओं पर 9 जून को आतंकवादियों ने घात लगाकर शिव खोडी के निकट  बस के ऊपर अंधाधुंध गोलीबारी कर 10 तीर्थ यात्रियों की हत्या करदी

हिन्दू श्रद्धांलुओं पर आतंकी हमले के विरोध में गऊ रक्षकों ने आतंकवाद का पुतला दहन कर, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
JJN News Adverties

Haldwani News:- जम्मू कश्मीर(Jammu-Kashmir) में धार्मिक यात्रा(religious tours) पर निकले हिन्दू श्रद्धालुओं(hindu devotees) पर माता वैष्णों देवी(Vaishno Devi) कटरा से शिव खोडी दर्शन को जाते समय 9 जून को आतंकवादियों ने घात लगाकर शिव खोडी के निकट  बस के ऊपर अंधाधुंध गोलीबारी(indiscriminate firing) कर बस चालक सहित 10 तीर्थ यात्रियों की हत्या करदी। जिससे देशभर में भारी आक्रोश है l जैसी सन्दर्भ में गऊ रक्षक जोगेन्द्र राणा जोगी के नेतृत्व में गऊ राक्षकों ने हल्द्वानी उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति(President) महोदया को ज्ञापन भेजा, तथा निवेदन किया गया की इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार(Central government) को निर्देश दें तथा इस प्रकार के तत्वों को संरक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों को भी कठोरता से समुचित इलाज हो ऐसा केंद्र सरकार से सुनिश्चित करने का आग्रह करें 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties