नैनीताल..पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों की बदली कमान !!

नैनीताल में कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने देर रात बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं

नैनीताल..पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों की बदली कमान !!
JJN News Adverties

नैनीताल में कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) ने देर रात बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए निरीक्षकों (Inspectors) और उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं | जारी सूची के अनुसार निरीक्षक सुशील कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा बनाया गया है वहीं निरीक्षक उमेश कुमार मलिक को प्रभारी भवाली से हटाकर प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है। निरीक्षक प्रकाश मेहरा को चौकी खैरना से हटाकर भवाली थाने की कमान दी गई है जबकि निरीक्षक हरपाल सिंह को एसओजी, ANTF साइबर सेल (ANTF Cyber ​​Cell) की कमान मिली है ।

उप निरीक्षकों में मनोज नयाल को रामनगर से हटाकर थानाध्यक्ष तल्लीताल नियुक्त किया है, जबकि विजय नेगी को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष बेतालघाट बनाया गया है। उप निरीक्षक पंकज जोशी को काठगोदाम से हटाकर कालाढूंगी भेजा गया है, वहीं विमल मिश्रा को भीमताल से काठगोदाम और संजीत राठौड़ को एसओजी से थानाध्यक्ष भीमताल बनाया गया है। इसी क्रम में उप निरीक्षक विजय कुमार को मुक्तेश्वर से चौकी राजपुर, हरजीत सिंह को मुखानी से चौकी धारी, मनोज सिंह को लामाचौड़ से चौकी क्वारब, नरेंद्र कुमार को मुखानी से चौकी लामाचौड़ और हर्ष बहादुर पाल को कैंची से चौकी खैरना भेजा गया है। वहीँ उप निरीक्षक रमेश चंद्र पंत को ओखलकांडा से चौकी कैंची, मोहन सिंह सोन को एएनटीएफ से चौकी ओखलकांडा तथा देवेंद्र सिंह राणा को तल्लीताल से चौकी कोटाबाग की कमान दी गई है
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties