Nainital News: नैनीताल के राशन कार्ड धारको को बड़ा झटका, दिवाली से पहले नहीं मिल पाएगा राशन 

Haldwani: नैनीताल जिले(nainital district) के राशनकार्ड धारको(ration card holder) के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है।

Nainital News: नैनीताल के राशन कार्ड धारको को बड़ा झटका, दिवाली से पहले नहीं मिल पाएगा राशन 
JJN News Adverties

Haldwani: नैनीताल जिले(nainital district) के राशनकार्ड धारको(ration card holder) के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते नैनीताल जिले के 65 हजार कार्ड धारकों को अक्टूबर महीने का राशन नहीं मिल पाया है। हल्द्वानी पीडीएस गोदाम(haldwani pds godown) में चावल नहीं होने के कारण ये स्थिति बनी। अब 65 हजार कार्डधारकों को दिवाली से पहले राशन मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि विगत माह हल्द्वानी गोदाम में चावल खत्म हो गया था। हल्द्वानी के गोदाम इंचार्ज ने अक्टूबर महीने के लिए rfc से चावल की आपूर्ति मांगी थी। आरएफसी ने खटीमा गोदाम से चावल की आपूर्ति करने के आदेश भी दिए। लेकिन खटीमा गोदाम इंचार्ज ने मूवमेंट के हिसाब से चावल की आपूर्ति नहीं की और पूरा चावल गढ़वाल(garhwal) के लिए भेज दिया। 

चावल की आपूर्ति नहीं होने से हल्द्वानी में चावल की भारी कमी हो गई है। राशन डीलरों को एक तारीख से 20 तारीख तक कार्डधारकों को राशन का वितरण करना होता है। लेकिन चावल नहीं होने की वजह से अभी तक 65 हजार परिवारो को राशन नहीं मिल पाया है। दिवाली(diwali) तक भी खाद्यान्न मिलना मुश्किल ही लग रहा है। दिवाली के बाद ही मिले हुए धान की कुटाई कर चावल खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग को देगी। इसके बाद ही चावल का वितरण हो पाएगा। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties