सचिव मुख्यमंत्री डॉ.सुरेंद्र नारायण पांडे ने शुक्रवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में समीक्षा बैठक ली। लोनिवि के अफसर को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी न होने पर नाराजगी जताई।
Nainital News: सचिव मुख्यमंत्री,आवास और वित्त डॉ.सुरेंद्र नारायण पांडे(Secretary to Chief Minister, Housing and Finance Dr. Surendra Narayan Pandey) ने शुक्रवार को सर्किट हाउस काठगोदाम(Circuit House Kathgodam) में समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना(Chief Minister Village Road Scheme) से जुड़ी विस्तृत जानकारी न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने एक सप्ताह में लोनिवि के अधिशासी अभियंता(executive engineer) को सूचना देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विभाग की जितनी योजनाएं संचालित हो रही हैं, उनके बारे में अधिकारियों को विस्तृत जानकारी हो। इसी के साथ नियमित रूप से मानिटरिंग भी की जाए। उन्होंने कहा कि वन भूमि के प्रस्ताव के लिए लंबित मामलों का जिलास्तर, वन विभाग आपसी बैठक कर आपत्तियों का निस्तारण करें।
अधिकारियों ने बैठक में बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के जिले में 1,05,059 श्रमिक पंजीकृत है जिनमें 63,000 श्रमिक है। इस पर सचिव ने शेष 42059 श्रमिकों का चिह्नीकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएम वंदना सिंह, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राना, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल सक्सेना, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई मनोज कुमार, एचसी उपाध्याय, पेयजल एके कटारिया, यूपीसीएल एसके सहगल, अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी कमल मेहरा(DM Vandana Singh, ADM Shivcharan Dwivedi, City Magistrate Richa Singh, Chief Treasurer Dinesh Kumar Rana, DDO Gopal Giri Goswami, Superintending Engineer Water Institute Vishal Saxena, Executive Engineer PMGSY Manoj Kumar, HC Upadhyay, Drinking Water AK Kataria, UPCL SK Sehgal, Additional Earth And number officer Kamal Mehra) आदि उपस्थित रहे।