पिछले दिनों नैनीताल के वीरभट्टी इलाके में पकड़े गए एक अवैध मदरसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पुलिस फोर्स एक्शन में दिखी | मदरसा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है |
Haldwani News: पिछले दिनों नैनीताल(nainital) के वीरभट्टी(veerbhatti) इलाके में पकड़े गए एक अवैध मदरसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के निर्देश के बाद पुलिस फोर्स(police force) एक्शन में दिखी | इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मदरसा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है |
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) ने बताया कि मदरसा संचालक(Madrasa Director) के खिलाफ कुछ लोगों की ओर से शिकायत की गई थी जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर मदरसा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में मदरसे में कई तरह की अनियमितताएं पाई गई | यह मदरसा न केवल अवेध रूप से चल रहा था बल्कि यहाँ बच्चों को छोटे-छोटे गंदगी से भरे कमरों में रखा गया था | जांच में मदरसा संचालक व उसके बेटे पर बच्चों से शारीरिक शोषण की बात भी सामने आई है |
पुलिस ने न केवल मदरसा संचालक को गिरफ्तार किया , साथ ही अवेध रूप से चल रहे इस मदरसे पर भी कार्यवाही करते हुए इसे सील कर दिया | वहीं दूसरी तरफ आतंकियों के हल्द्वानी से लिंक की घटनाओं का खंडन करते हुए एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने कहा कि आतंकियों का हल्द्वानी कनेक्शन मामले में कोई सच्चाई नहीं है और यह सब कोरी अफवाहें हैं।