नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,3 लाख कैश समेत 40 लाख का सोना-चांदी जब्त

नैनीताल पुलिस और निर्वाचन विभाग की FST और हल्द्वानी पुलिस की टीम में संयुक्त रूप से किया जा रहे चेकिंग के दौरान एक वाहन से भारी मात्रा में नगदी और सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं

नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,3 लाख कैश समेत 40 लाख का सोना-चांदी जब्त
JJN News Adverties

Nainital News:- नैनीताल पुलिस(Nainital police)को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। निर्वाचन विभाग(election department) की FST और हल्द्वानी पुलिस(Haldwani Police) की टीम में संयुक्त रूप से किया जा रहे चेकिंग के दौरान एक वाहन से भारी मात्रा में नगदी और सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं ।एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Nainital Prahlad Narayan Meena) ने बताया कि नैनीताल पुलिस लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024(Lok Sabha General Election 2024) को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है।
आदर्श आचार संहिता(Model Code of Conduct) के मद्देनज़र थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों के अलावा जनपद की सीमा में एंट्री करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग के साथ कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
गुरुवार को हल्द्वानी पुलिस टीम व FST टीम द्वारा टीपी नगर क्षेत्र में एक गाड़ी को रोक कर जब तलाशी ली गई तो गाड़ी में बैठे दो लोगों के पास से भारी मात्रा में जेवरात और नगदी बरामद(cash recovered) किए गए हैं।पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि उनका नाम जगत सिंह निवासी दिल्ली(Delhi), आनंद बल्लभ निवासी पूर्वी दिल्ली के रहने वाले हैं चैकिंग के दौरान उनके कब्जे से करीब 37 लाख 64 हज़ार 08 सौ रुपये के सोने, चांदी के जेवरात तथा तीन लाख रुपये की नगदी बरामद की गई है।
उनके द्वारा सोने- चांदी के विभिन्न आभूषणों एवं धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाये जिस पर पुलिस व FST टीम द्वारा धनराशि व जेवरात को कब्जे लिया गया तथा नियमानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय(District Election Office) जमा कराया जा रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties