एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के कुशल नेतृत्व में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत नैनीताल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहाँ भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गयी है
Nainital News:- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा(SSP Nainital Prahlad Meena) के कुशल नेतृत्व में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन(Drugs Free Devbhoomi Mission) के तहत नैनीताल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहाँ भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गयी है, आपको बता दे SOG और लालकुआं पुलिस टीम ने 122.26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आपको बता दे मुख्यमंत्री धामी की ओर से युवाओं को नशे से बचानेके लिए चलाये गये ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जिले के सभी प्रभारियों को नशे के खिलाफ अभियान चलाने सघन चैकिंग कर नशे के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए। और इस अभियान के तहत प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के निर्देशन और श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में थाना लालकुआं(Lalkuan) प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल और एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुभाष नगर बैरियर में वाहन चैकिंग के दौरान वाहन में सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 122.26 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तो वही पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ये स्मैक अफरोज निवासी विलासपुर, उत्तर प्रदेश से खरीदी थी। फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी का नाम जसवंत सिंह है जो कि लालपुर, गुरुद्वारा वाली गली, थाना किच्छा, उधमसिंह नगर का रहने वाला है.