Nainital Police: नैनीताल पुलिस का नशे पर वार...फिर स्मैक के साथ 3 को किया गिरफ्तार !

हल्द्वानी पुलिस ने बरेली डिपो के परिचालक व एक अन्य युवक को 20 नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। वनभूलपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने रात्रि चैकिंग अभियान चलाया।

Nainital Police: नैनीताल पुलिस का नशे पर वार...फिर स्मैक के साथ 3 को किया गिरफ्तार !
JJN News Adverties

Nainital News: नशे के खिलाफ रोकथाम के लिए उत्तराखंड पुलिस(uttarakhand police) तरह तरह एक प्रयास कर रही है , कुछ दिनों पहले ही नैनीताल पुलिस(nainital police) के हाथ एक बड़ी सफलता लगी थी , जहाँ एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा(ssp prahalad narayan meena) के नेतृत्व में करीब 1 करोड़ की स्मैक को बरामद किया था , वहीँ अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक और सफलता हाथ लगी है , बता दे की एसपी सिटी हल्द्वानी(sp city haldwani) क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में वनभूलपुरा पुलिस टीम(banbhulpura Police Team) और कोतवाली हल्द्वानी(haldwani police) पुलिस ने नशीले इंजेक्शन और स्मैक के साथ 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

 


दरअसल वनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान वन विभाग के कैरियर के पास इन्द्रानगर चेकपोस्ट(indranagar checkpost) पर 2 युवकों के कब्जे से नशीले इंजेक्शन को बरामद किया है , साथ ही दोनों को गिरफ्तार किया है। 
 वहीँ आरोपियों के खिलाफ थाना वनभूलपूरा में कार्यवाही की गई है। आपको बता दे की उत्तर प्रदेश बरेली डिपो(Uttar Pradesh Bareilly Depot) की बस को भी जब्त किया गया है।

वहीँ पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 20 नशीले इंजेक्शन जब्त किये है। वहीँ गिरफ्तार किये गए आरोपियों में 19 साल के दानिया, निवासी काबुल का बगीच, बनभूलपुरा(Kabul Garden, Banbhulpura) और 27 साल के रंजीत कुमार ,निवासी शहादत नगर है , जो बरेली डिपो रोडवेज का परिचालक बताया जा रहा है। 
बता दे की पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी,मनोज यादव,शंकर नयाल,मुन्ना सिंह,परवेज अली(Police station head Vanbhulpura Neeraj Bhakuni, Manoj Yadav, Shankar Nayal, Munna Singh, Parvez Ali)। 

वहीँ दूसरी तरफ हल्द्वानी कोतवाली के हाथ लगी सफलता में जैलविक होटल के सामने खंडहर रॉड हल्द्वानी के पास  सरस्वती विहार हल्द्वानी, निवासी धीरज जोशी(Saraswati Vihar Haldwani, resident Dheeraj Joshi) के कब्जे से 12 ग्राम स्मैक बरामद की है ,साथ ही उसे गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में NDPS अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties