उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के अभियान में एसटीएफ को एक बड़ी कायबामी मिली है। आपको बता दे कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को
उत्तराखंड(uttarakhand) को नशा मुक्त(drug free) बनाने के अभियान में एसटीएफ(STF) को एक बड़ी कायबामी मिली है। आपको बता दे कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर(interstate drug smuggler) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से डेढ़ किलो चरस(one and a half kilo hashish) बरामद हुई है। साथ ही पकड़ा गया चरस तस्कर अपने गांव से चरस की खेप लाकर उसे काठगोदाम(Kathgodam) में बेचने की फिराक में था तभी उसे ANTF की टीम ने धर दबोचा।
दरअसल राज्य में बढ़ रही नशा तस्करी(drug trafficking) और इससे जुड़े लोगों की धर पकड़ के लिए उत्तराखंड एसटीएफ की ओर से पूरे प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एएनटीएफ कुमाऊ और एसटीएफ की टीम ने सिमलिया बैंड के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एएनटीएफ के निरीक्षक पावन स्वरूप के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान नैनीताल(nainital) निवासी राजेंद्र मेवाड़ी(Rajendra Mewari) को 1 किलो 534 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
साथ ही एएनटीएफ प्रभारी के अनुसार आरोपी लंबे समय से कुमांऊ में चरस की सप्लाई कर रहा था। इस दौरान आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स(Anti Narcotics Task Force) कुमाऊ मंडल(Kumaon division) की टीम पिछले साल 27 किलो 412 ग्राम चरस, 7 किलो 915 ग्राम अफीम और 1 किलो 391 ग्राम स्मैक बरामद कर चुकी है। इसके अलावा एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल का कहना है कि नशे की तस्करी में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही एसएसपी एसटीएफ ने अपने कार्यालय का नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें और नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें।