बनभूलपुरा पहुंचा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग

After the violence in Banbhulpura, Haldwani, National Minority Commission Chairman Iqbal Singh Lal-Puriya reached Haldwani with a two-member team. On the first day of his visit, he discussed..

बनभूलपुरा पहुंचा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
JJN News Adverties

हल्द्वानी के बनभूलपुरा(Banbhulpura)में हुई हिंसा के बाद राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग(National Minorities Commission)के अध्यक्ष इकबाल सिंह(Iqbal Singh)लाल-पुरिया दो सदस्यीय टीम के साथ हल्द्वानी पहुंचे, अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने बनभूलपुरा के दंगा प्रभावित(riot affected)क्षेत्र का दौरा किया और बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना, इसके बाद सर्किट हाउस काठगोदाम(Circuit House Kathgodam)पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की और इस पूरे घटनाक्रम की अधिकारियों से विस्तृत जानकारी भी ली, बैठक में डीएम एसएसपी(DM, SSP)के साथ ही कई अधिकारी मौजूद रहे, अब आज वो बनभूलपुरा के लोगों के साथ बैठक कर उनसे भी बातचीत करेंगे, गौरतलब है कि बीते 8 फरवरी को बनभूलपुरा स्थित मलिक के बगीचे(Malik's Gardens)में अतिक्रमण हटाने के दौरान पथराव आगजनी(stone pelting arson)और फिर हिंसा हुई थी जिसमें बनभूलपुरा थाने को जलाने का प्रयास किया गया था इस घटना में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है और सैकड़ो लोग घायल है।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties