सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ अभिषेक ने इस खतरनाक बीमारी का किया सफल ऑपरेशन

सुशीला तिवारी अस्पताल के न्यूरो सर्जन डा अभिषेक राज जटिल कई जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर चुके हैं । इसी क्रम में डा.अभिषेक ने एक युवक के वेगल नर्व में ट्यूमर की गांठ का अत्यधिक जटिल ऑपरेशन किया

सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ अभिषेक ने इस खतरनाक बीमारी का किया सफल ऑपरेशन
JJN News Adverties

Haldwani Sushila Tiwari:- सुशीला तिवारी अस्पताल(Sushila Tiwari Hospital) के न्यूरो सर्जन(neuro surgeon) डा अभिषेक राज जटिल कई जटिल ऑपरेशन(complex operation) सफलतापूर्वक कर चुके हैं । इसी क्रम में डा.अभिषेक ने एक युवक के वेगल नर्व में ट्यूमर(Tumor in the vagal nerve) की गांठ का अत्यधिक जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर मरीज और तीमारदारों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी । बता दें कुमाऊ(Kumaun) में ये इस प्रकार का पहला ऑपरेशन है।

जानकारी के मुताबिक जमरानी का रहने वाला एक युवक पिछले 2 साल से  गर्दन में गांठ(lump in the neck) से पीड़ित था, विभिन्न डाक्टरों को दिखाने के बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ तो वो उपचार के लिए  सुशीला तिवारी अस्पताल की न्यूरो सर्जरी ओपीडी(Neuro Surgery OPD) में पहुंचा। न्यूरो सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने मरीज का चिकित्सकीय परीक्षण किया, जिसमें युवक के वेगल नर्व में ट्यूमर की गांठ की पुष्टि हुई। बता दें ये ऑपरेशन 3 से 4 घंटे चला। ऑपरेशन के बाद मरीज ठीक है और स्वास्थ्य लाभ ले रहा है, उसे जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए न्यूरो सर्जन डॉ.अभिषेक ने बताया कि इस प्रकार के केस बहुत कम मिलते है और ये ऑपरेशन अत्यधिक जटिल माना जाता है, इसमें मरीज की जान भी जा सकती है क्योकि वेगल नर्व दिल, पेट और आंतों को नियंत्रित करती है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties