उत्तराखंड की धामी सरकार ने प्रदेश में नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कल यानी बुधवार को नई आबकारी नीति पर मुहर लगा दी गई है।
उत्तराखंड(uttarakhand)की धामी सरकार(Dhami Sarkar)ने प्रदेश में नई आबकारी नीति(new excise policy)को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami)की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कल यानी बुधवार को नई आबकारी नीति पर मुहर लगा दी गई है। नीति में इस साल आबकारी विभाग के राजस्व लक्ष्य(revenue target)को 11 प्रतिशत बढ़ाते हुए 4000 करोड़ से 4440 करोड़ रुपये किया गया है। साथ ही नीति में पहली बार प्रदेश में विदेशी मदिरा के बाटलिंग प्लांट(bottling plant)खोलने की व्यवस्था की गई है। इससे न केवल प्रदेश में राजस्व बढ़ेगा, बल्कि निवेश भी आएगा और इससे राज्य उत्पादक और निर्यातक(Producer and Exporter)राज्य के रूप में भी स्थापित हो सकेगा। तो वही राज्य की आबकारी नीति को और भी अधिक पारदर्शी बनाते हुए उत्तराखंड सरकार ने आबकारी के संबंध में कैबिनेट के निर्णयों से मिलावटी शराब(adulterated liquor)को रोकने, पर्यटन प्रदेश होने के नाते ब्रांड उपलब्धता(brand availability)सुनिश्चित करने और राजस्व बढ़ाने की दृष्टि से उत्तराखण्ड आबकारी नीति विषयक नियमावली 2024 के तहत अहम कदम उठाये हैं।