बनभूलपुरा के लिए जारी नए आदेश ,जानिए कितने घंटों के लिए मिली ढील

Days after the violence that took place on Feb 8 .The administration is going to provide relief in Banbhulpura, Curfew will be relaxed from today in different areas

बनभूलपुरा के लिए जारी नए आदेश ,जानिए कितने घंटों के लिए मिली ढील
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) के बनभूलपुरा (Banbhulpura) मे 8 फरवरी को हुई हिंसा ,आगजनी और फायरिंग के सात दिन बाद प्रशासन(Administration) बनभूलपुरा की एक लाख की आबादी को राहत देने जा रहा है। आज से कर्फ्यू (Curfew) में ढील दी जाएगी और ये ढील अलग-अलग क्षेत्रों में 2 घंटे से 7 घंटे के लिए दी जाएगी।  साथ ही प्रशासन यहाँ मौजूद दुकानों मे जरूरी सामान पहुंचाएगा लेकिन फिलहाल इस क्षेत्र में इंटरनेट पूरी तरह से बंद रहेगा।

जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh) ने कहा है कि हालात सामान्य हो रहे हैं और उनके तरफ से दिए गए आदेश के अनुसार मंडी गेट (Mandi Gate) शनि बाजार रोड से पश्चिम दिशा का क्षेत्र और रेलवे बाजार रोड से पश्चिम दिशा का क्षेत्र साथ ही गोलच्छा कंपाउंड(Golcha Compound) स्थित AFCI क्षेत्र में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक छूट रहेगी। बनभूलपुरा थाना के अन्य क्षेत्रों में 2 घंटे की ढील दी गई है। जहां सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक ये ढील रहेगी और परिस्थितियों को दिखते हुए कर्फ्यू के समय में आगे और भी ढील दी जा सकती है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties