हल्द्वानी की घटना में आया नया मोड़,मामला रेप का नहीं..जानिये क्या है सच्चाई

हल्द्वानी में बीते दिन युवती के अपहरण और चलती कार में गैंगरेप की खबर से पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई थी। जिसके बाद तमाम तरह के सवाल उठने लाजमी थे। अब युवती से गैंगरेप मामले में नया मोड़ आया है।

हल्द्वानी की घटना में आया नया मोड़,मामला रेप का नहीं..जानिये क्या है सच्चाई
JJN News Adverties

हल्द्वानी में  बीते दिन युवती के अपहरण(Abduction)और चलती कार में गैंगरेप(gangrape)की खबर से पुलिस प्रशासन(police administration)में हलचल मच गई थी। जिसके बाद तमाम तरह के सवाल उठने लाजमी थे। अब युवती से गैंगरेप मामले में नया मोड़ आया है। सूत्रों की माने तो मामला गैंगरेप का नहीं बल्कि छेड़छाड़ (Molestation)का है। जिसका खुलासा पुलिस जल्द कर सकती है। युवती से गैंगरेप नहीं बल्कि छेड़छाड़ हुई थी, लेकिन गैंगरेप का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। इस मामले की जांच महिला सब इंस्पेक्टर को सौंपी गई है और सीसीटीवी कैमरे(cctv cameras)खंगाले जा रहे हैं।

संलिप्त वाहन कब्जे में ले लिया गया है। शहर में चर्चाओं का विषय बन गए इस संवेदनशील मामले में पुलिस की ओर से शहर के सीसीटीवी खंगालने के साथ ही वाहन का रूट चैक किया गया। घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की इन्वेस्टिगेशन (Investigation) में ये मामला केवल युवती के साथ छेड़छाड़ से संबंधित बताया जा रहा है। जबकि दुष्कर्म की पुष्टि(Confirmation)नहीं हुई है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties