Latest Haldwani News: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हल्द्वानी के फूलचौड़ में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर मायके और ससुराल पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया

Latest Haldwani News:  नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) के फूलचौड़ में एक नवविवाहिता (Newly Married) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर मायके और ससुराल पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने किसी तरह मौके पर पहुच कर मामला को शांत करवाया।

जानकारी के मुताबिक फूलचौड़ के पंचशील कॉलानी निवासी 25 वर्षीय वंदना का विवाह 10 महीने पहले हुआ था। रविवार को वंदना की सास होली खेलने के लिए बाहर गई थी और वह अन्य सदस्यों के साथ घर पर थी लेकिन कुछ देर बाद वह घर की दूसरी मंजिल में बेसुध अवस्था में मिली। घर वालों ने जैसे ही वंदना को इस हालत में देखा तो वह उसे आनन-फानन में सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में लेकर गए लेकिन उपचार के दौरान नवविवाहिता की मौत हो गई। नवविवाहिता के ससुराल और मायके वाले मोर्चरी पहुंचे हुए थे। तभी दोनों पक्षों में हंगामा हो गया। दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे।पुलिस के आने के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया। मेडिकल चौकी प्रभारी हरिराम का कहना है कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है

JJN News Adverties
JJN News Adverties