नितिन हत्याकांड ..भाजपा पार्षद और बेटे पर आरोप, एफएसएल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट होगी अहम सुबूत

डहरिया में भाजपा पार्षद अमित बिष्ट ने चार जनवरी की रात 22 वर्षीय नितिन लोहनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस गोलीकांड में पार्षद अमित बिष्ट का 19 वर्षीय बेटा भी शामिल है

नितिन हत्याकांड ..भाजपा पार्षद और बेटे पर आरोप, एफएसएल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट होगी अहम सुबूत
JJN News Adverties

डहरिया में भाजपा पार्षद अमित बिष्ट (Councilor Amit Bisht) ने चार जनवरी की रात 22 वर्षीय नितिन लोहनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस गोलीकांड में पार्षद अमित बिष्ट का 19 वर्षीय बेटा भी शामिल है। इन दोनों आरोपितों को सजा दिलाने के लिए पुलिस की ओर से न्यायालय में दाखिल की जाने वाली चार्जशीट में पोस्टमार्टम (Post Mortem)एफएसएल (FSL) रिपोर्ट अहम सुबूत है।

पुलिस (Police) के अनुसार हत्या मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने में 90 दिन का समय मिलता है। आरोपित पार्षद के खिलाफ नितिन के बड़े भाई पीयूष लोहनी ने पांच जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उस दिन से लेकर 90 दिनों के भीतर पुलिस कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी। इसमें वह मृतक नितिन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल के माध्यम से 12 बोर की दो नाली बंदूक व विदेशी पिस्टल की बैलेस्टिक रिपोर्ट (Ballistic Report) भी लगाएंगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देखा जाएगा कि नितिन की छाती व पेट के अंदर कितने छर्रे घुसे थे। वहीं एफएसएल रिपोर्ट में बंदूक में लगे फिंगरप्रिंट व गन पाउडर की जांच की जा रही है। यह दोनों रिपोर्ट आरोपित को सजा दिलाने की अहम भूमिका निभाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties