हल्द्वानी में परिवहन विभाग ने उन सभी सरकारी विभागों को नोटिस जारी किया है जिन्होंने अपनी 15 साल पुरानी वाहनों को स्क्रैप नहीं किया है।
Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) में परिवहन विभाग(transport department) ने उन सभी सरकारी विभागों(government departments) को नोटिस जारी किया है जिन्होंने अपनी 15 साल पुरानी वाहनों को स्क्रैप नहीं किया है। आपको बत दे कि आरटीओ संदीप सैनी(RTO Sandeep Saini) ने बताया कि .. परिवहन आयुक्त कार्यालय से लगभग 1500 वाहनों को 15 साल पुराना पाया गया जिनको परिवहन विभाग के सॉफ्टवेयर से भी हटा दिया गया है और अभी भी 600 ऐसे वाहन हैं जिन्हें सरकारी विभागों ने स्क्रैप नहीं कराया है लिहाजा उन सभी विभागों को परिवहन आयुक्त कार्यालय(Transport Commissioner's Office) द्वारा नोटिस जारी किया गया है।